Corona News : कोरोना के मामले विश्वभर में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। WHO ने बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए चिंता जताई है। आइए जानते हैं इस विषय में विस्तार से-
दुनियाभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर WHO ने लोगों को सावधान किया है। बता दें कि बीते 28 दिनों में दुनियाभर में कोविड-19 के करीब 8 लाख नए मामले दर्द किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मौत की संख्या 3 हजार हो चुकी है। साथ ही 1600 मरीज अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। खबरों की मानें तो दुनियाभर में पिछले महीने के तुलना में करीब 23 फीसदी मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में एक बार फिर से एक गहरा संकट मंडरा रहा है।
WHO ने जताई चिंता
WHO के मुताबिक, नवंबर माह में JN.1 वेरिएंट के सिर्फ 3 प्रतिशत मामले ही थे, जो दिसंबर में बढ़कर 27 प्रतिशत तक बढ़ गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 18 दिसंबर को JN.1 को अलग से वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना है, क्योंकि यह वेरिएंट काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि JN.1 ओमिक्रान वेरिएंट का ही सब वेरिएंट BA.2.86 का एक म्यूटेशन है। WHO का कहना है कि अब तक दुनिया में कोरोना के वेरिएंट आफ इंटरेस्ट EG.5 ने सबसे अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि JN.1 मजबूत काफी ज्यादा मजबूत होता जा रहा है। वहीं, EG.5 के मामले कम हो गए हैं।
इन देशों में रिपोर्ट हो रहे हैं सबसे अधिक मामले
कोरोना के 5 वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट में JN.1 के अलावा BA.2.86, EG.5, XBB.1.16 और XBB.1.5 भी शामिल है। वहीं, पूरी दुनियों में सबसे अधिक केस रशियन फेडरेशन में रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां अब तक 2 लाख 79 हजार नए मामले दर्द किए गए हैं। सिंगापुर दूसरे नंबर पर है, जहां पर कोविड-19 से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार दर्ज की गई है। तीसरे इटली है, यहां कोरोना के रिपोर्ट 1 लाख 14 हजार दर्ज किए गए हैं। भारत की बात करें, तो भारत का नंबर 26 है, यहां पर 1 महीने में करीब साढे तीन हजार मामले रिपोर्ट हुए हैं।