डायबिटीज की वजह से शरीर कई बीमारियों का घर बना जाता है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो खाना खाने के बाद करें यह काम, इससे बढ़ता शुगर होगा कम।
इन दिनों देश-दुनिया में डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है।दरअसल, डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे ‘Slow poison’ के नाम से भी जाना जाता है।क्योंकि यह धीरे-धीरे मरीजों के बॉडी पर नेगेटिव इम्पैक्ट डालती है जिससे शरीर के दूसरे अंग इसकी चपेट में आकर काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि शुगर के मरीज अपनी डाइट का बेहतरीन ख्याल रखें क्योंकि बेहतर डाइट से ही शुगर कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही खाना खाने के बाद अगर यह एक काम करते हैं तो इससे भी बढ़ते शुगर पर लगेगी लगाम। चलिए जानते हैं वो काम क्या है?
खाना खाने के बाद करें ये एक छोटा सा काम डायबिटीज होगी कंट्रोल, बढ़ते शुगर पर लगेगी लगाम
डायबिटीज की वजह से शरीर कई बीमारियों का घर बना जाता है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो खाना खाने के बाद करें यह काम, इससे बढ़ता शुगर होगा कम।
इन दिनों देश-दुनिया में डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है।दरअसल, डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे ‘Slow poison’ के नाम से भी जाना जाता है।क्योंकि यह धीरे-धीरे मरीजों के बॉडी पर नेगेटिव इम्पैक्ट डालती है जिससे शरीर के दूसरे अंग इसकी चपेट में आकर काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि शुगर के मरीज अपनी डाइट का बेहतरीन ख्याल रखें क्योंकि बेहतर डाइट से ही शुगर कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही खाना खाने के बाद अगर यह एक काम करते हैं तो इससे भी बढ़ते शुगर पर लगेगी लगाम। चलिए जानते हैं वो काम क्या है?
RELATED STORIES
आ गया जामुन का मौसम…डायबिटीज का काल है ये फल; जानें High Sugar को कम करने के लिए कैसे करें इस्तेमाल?
रोज़ाना 10 हज़ार कदम चलने के बाद वर्कआउट करना चाहिए या नहीं… जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
खाना खाने के बाद करें वॉक:
एक ताज़ा स्टडी के मुताबिक़ खाना खाने के बाद महज़ 10 से 1 5 मिनट की वॉक करने से डायबिटीज़ कंट्रोल में रहता है।खासकर, जो लोग प्री डायबिटिक है अगर वो खाना खाने के बाद तुरंत वॉक करते हैं तो इससे डायबिटीज़ काखतरा टल जाएगा। आयरलैंड यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक़ है डायबिटीज या प्री डायबिटीज के मरीजों को ये वॉक खाना खाने के एक से डेढ़ घंटे के बीच में ही कर लेनी चाहिए। क्योंकि खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल हाई होता है। ऐसे में कुछ मिनट की वॉक से ये तेज़ी से घटकर नॉर्मल हो जाता है।
बेहतर डाइट और एक्सरसाइज से डायबिटीज होगा कंट्रोल
डॉक्टरों ने डायबीटीज पर चलने वाले सबसे लंबी स्डी के बाद मधुमेह की बीमारी को काबू में रखने और उससे निजात पाने के लिए नया फॉर्म्युला ईजाद किया है। हेल्थ क्सपर्ट के मुताबिक़ अगर डायबिटीज के मरीजों के भोजन में 20% प्रोटीन, 50-56% कार्बोहाइड्रेट और 30% से कम फैट शामिल हो तो डायबीटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। ‘प्रारंभिक स्टेज में टाइप टु डायबीटीज पर जीवन शैली में बदलाव के अलावा भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा घटाकर और प्रोटीन की मात्र बढ़ाकर लगाम लगाई जा सकती है।
डाइट के साथ ही डायबीटीज के मरीजों को नियमित रूप से एक्सरसाइज़ और योगा करना चाहिए। योग या एक्सरसाइज़ करने से सिर्फ डायबिटीज ही कंटोल नहीं होता है बल्कि और भी कई परेशानियों से आराम मिलता है। एक्सरसाइज़ करने से ब्लड शुगर की मात्रा कम होती है और इन्सुलिन बढ़ता है। आप अपने एक्सरसाइज़ में ब्रिस्क वॉक, स्विमिंग, सीढ़ियां चढ़ना और डांस जैसी कई एक्टिविटी शामिल हैं।