हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा से ही सुबह की पहली धूप लेने के फायदे गिनाते आए हैं। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे यह आदत सेहत को कई फायदे पहुंचाती है। बता दें ऐसा करने से आपका लुक तो फ्रेश रहता ही है साथ ही एक्जिमा जैसी समस्याओं से भी बचाव में मददगार साबित होती है। इससे त्वचा ग्लोइंग होती है और कील-मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है।
- मानसून के मौसम में सेहत को खास देखभाल की जरूरत होती है।
- इस सीजन में सुबह की पहली धूप लेने से सेहत को काफी फायदा मिलता है।
- धूप लेने से ग्लोइंग स्किन की चाहत सच हो सकती है और कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है।
Morning Sunlight Benefits: क्या आपको भी रोजाना सुबह जल्दी उठने की आदत है? अगर नहीं, तो डाल दीजिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको मॉर्निंग सनलाइट के कुछ ऐसे फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी सोचेंगे कि भला हम ये मिस कैसे कर रहे हैं! खासतौर से मानसून के सीजन में यह आदत अपनाने से हड्डियों में मजबूती लाने के साथ-साथ पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिल सकती है, क्योंकि विटामिन-डी त्वचा की एलर्जी से भी छुटकारा दिलाने में भी आपकी मदद करता है।
हेल्दी स्किन
मानसून के दिनों में हवा में ज्यादा नमी होने के कारण कई लोग कोई मॉइस्चराइजर लगाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में, त्वचा तो रूखी होती ही है, साथ ही प्रदूषण से भी स्किन को काफी नुकसान होता है। वहीं, अगर आप रोजाना कुछ देर सूरज की पहली किरणों के आगे बैठते हैं, तो इससे शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है और स्किन हेल्दी होती है।
एक्जिमा से राहत
एक्जिमा की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी सुबह की पहली धूप फायदेमंद साबित होती है। त्वचा पर हो रहे दाग-धब्बे और खुजली आदि से निजात पाने के लिए आप भी कम से कम सुबह 30 मिनट की धूप ले सकते हैं।
कील-मुंहासों से छुटकारा
पिंपल्स हार्मोनल बदलाव ही नहीं, बल्कि कई बार गलत खानपान और रहन सहन के कारण भी हो सकते हैं। खासतौर से मानसून में यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में, बता दें कि सुबह की पहली धूप आपको एक्ने फ्री स्किन देने में भी काफी मदद करती है।
इम्युनिटी बढ़ाए
सूरज की पहली धूप न सिर्फ शरीर में विटामिन-डी की कमी को पूरा करने में मददगार होती है, बल्कि मानसून में आपकी इम्युनिटी को भी दुरुस्त बनाती है। ऐसे में, आप कई वायरल इन्फेक्शन से बच सकते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन बनाए बेहतर
सुबह सूरज की पहली किरण त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। ऐसे में, आपकी स्किन ग्लो करती है और अपने आप डिटॉक्स होने लगती है। इसलिए अगर आप भी खूबसूरत और खिली-खिली त्वचा चाहते हैं, तो इस आदत को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
तरोताजा रखे
सूरज की धूप ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने में मदद करती है। ऐसे में, आपकी स्किन फ्रेश नजर आती है और आप पूरे दिन तरोताजा भी महसूस करते हैं। इसलिए इस आदत को बिना देर किए अपने रूटीन का हिस्सा बना लीजिए।
63bryoJlWkX
ssg2mMMXikj
GenRoUCu38A
r9axPdOwvsa
hwypw6kHSeH
xkYRc3aAvXC
dOkgZb17MWu
fM5r94KRW1y
h1S53KAuhBq
t8URdcGKJ3E
qJfpEvAZKN4
BRrLRSPPgfv
JJLIRl4QrWT
MxndZ7bnLsU
oqe1Bg6661J
yG57916P2hR
xCne8BxLro5
CPCn3ULnERu
YScquRGF3Ss
028CyALHK9D
XAFCEcULj9H
d6gQDOOOwt7
PXzdwCA9bvn
fLmVgdGVu9G
O9ySaja7B33
dBVHiynKBKp
4IHcjWOnVEE
Rc5a0N4p7z1
vSMpiCHNU64
fiP6W5cf9GI
waLR9OOk58N
QLMXCNJe5d7
M7W6bz1oAlT
dpMYMBPbLO0
fZ4jPTH5HJO